Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Sep 2022 7:00 pm IST


लापरवाह अधिकारियों से देहरादून डीएम नाराज, एसडीएम को दिए FIR दर्ज करने के निर्देश


मसूरीः देहरादून डीएम सोनिका सिंह मसूरी पहुंची. जहां उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान खासकर बदहाल सड़कें और अतिक्रमण को लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही संबंधित विभागों को तीन दिन के भीतर सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभागों के आपस के सामंजस्य न होने के कारण मसूरी की हालत बद से बदतर हो गई है. जिस पर उन्होंने एसडीएम को लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी निर्देश दिए.मसूरी एसडीएम कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने मसूरी में लोगों की समस्याएं भी सुनी. इस दौरान लोगों ने बदहाल सड़कें, सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानें बनाए जाने के साथ मासोनिक लॉज पार्किंग को आवास में तब्दील करने की शिकायत की. जिस पर उन्होंने एसडीएम को तत्काल जांच करने के आदेश दिए. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और नगरपालिका के अधिकारियों को 3 दिन के भीतर अपनी सड़कों को दुरुस्त करने को कहा गया है. अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.