देहरादून के कालसी ब्लाक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामला में तैनात एक एलटी शिक्षक की बीएड की डिग्री जांच में फर्जी पाए जाने के बाद एडी माध्यमिक शिक्षा ने निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षक को बीईओ कालसी कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। निलंबन के साथ ही बीईओ कालसी को नामित कर दिया गया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी एमएस बिष्ट ने बताया है कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामला में तैनात एलटी शिक्षक खिलेश लाल की बीएड की डिग्री एसआईटी जांच में फर्जी पाई गई।