Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 6:08 pm IST


राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष में नहीं हुए प्रवेश


राजकीय पॉलीटेक्निक गणाई दो ट्रेडों के भरोसे चल रहा है। नए ट्रेडों को स्वीकृति नहीं मिलने से छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए नहीं आ रहे हैं। इस वर्ष अब तक कॉलेज में किसी छात्र ने प्रथम वर्ष में प्रवेश नहीं लिया है।

पॉलीटेक्निक गणाई गंगोली 2007 में खोला गया था। पॉलीटेक्निक में दो ट्रेडों आईटी और मेकेनिकल का ही संचालन हो रहा है। स्थापना के 15 साल बाद भी नए ट्रेड स्वीकृत नहीं किए गए हैं। ऐसे में छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए नहीं आ रहे हैं। स्थिति यह है कि प्रथम वर्ष में अब तक एक भी प्रवेश नहीं हुआ है। द्वितीय और तृतीय वर्ष में केवल 53 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

वर्ष 2013 में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया बालिका छात्रावास भी खाली पड़ा है जबकि पहले अधिक छात्र संख्या होने से छात्रावास नियमित संचालित होता था। क्षेत्रवासी लगातार दो नए ट्रेड खोलने की मांग करते आ रहे हैं। इसके बावजूद लोगों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।