Read in App


• Sun, 11 Jul 2021 8:54 am IST


देहरादून : ठग कंपनियां खोलने और चलाने में मददगार 20 सीए की सूची गृह मंत्राल को भेजी


मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी करने के मामले में एसटीएफ ने गृह मंत्रालय को देश के 20 संदिग्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की सूची भेेजी है। इन सीए की मदद से ही देश में दर्जनों फर्जी कंपनियां खोली गईं थी। इन्हीं कंपनियों में निवेश के नाम पर देश में सबसे बड़ी साइबर ठगी को अंजाम दिया गया है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पॉवर बैंक एप के माध्यम से हुई ठगी के मामले में हर दिन कार्रवाई जारी है।

शुक्रवार को एक अन्य एप के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। इन सबके बीच दर्जनों फर्जी कंपनियों को भी चिह्नित किया गया है। पता चला है कि इन कंपनियों को खुलवाने और हिसाब-किताब रखने वाले सीए भी मौजूद हैं। एसटीएफ ने पड़ताल की तो पता चला कि ये सीए दिल्ली, गुरुग्राम आदि जगहों के हैं। इनकी मदद से ही फर्जी कंपनियों का संचालन किया जा रहा है। एसटीएफ ने गृह मंत्रालय की टीम को इन सभी सीए की सूची प्रेषित कर दी है।