Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 6:41 pm IST


पैनखंडा संघर्ष समिति ने नगर में किया प्रर्दशन


जोशीमठ बाजार में जुलूस प्रर्दशन करते हुए लोगों ने क्षेत्रीय विधायक, सांसद एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण पांच वर्षों का समय बीतने के बाद भी पैनखंडा समुदाय को केन्द्रीय ओबीसी सूची में अभी तक शामिल नहीं किया जा सका है। जिस कारण से यहां के युवाओं, बेरोजगारों को केन्द्रीय स्तर पर आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

भरत सिंह कुंवर, बलबीर सिंह, रामेश्वर थपलियाल, ठाकुर राणा, आजीत पाल आदि ने कहा कि कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक ने पैनखंडा समुदाय को केन्द्रीय ओबीसी सूची में शामिल नहीं किया है। जिस कारण क्षेत्रीय जनता में खासा आक्रोश है। कहा कि 10 दिनों पूर्व भी एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। संघर्ष समिति ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर कहा कि संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि यदि केन्द्र में पैनखंडा समुदाय को ओबीसी का दर्जा नहीं दिया गया तो आने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जायेगा।