Read in App


• Fri, 2 Aug 2024 4:11 pm IST


लिनचोली से बड़ी खुशखबरी : केदारनाथ लिनचोली में रेस्क्यू हुआ पूरा


केदारनाथ पैदलमार्ग पर सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं, केदारघाटी में भारी बरसात के बाद आपदा जैसे हालात पैदा हो गए थे. जिसके कारण केदारनाथ पैदलमार्ग पर हजारों यात्री फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी केदारघाटी से खुशखबरी आई है. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव लिनचोली से यात्रियों का रेस्क्यू पूरा हो गया है. इसके बाद अब भीमबली और केदारनाथ में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. भीमबली में भी कम संख्या में यात्री बचे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.