Read in App


• Sun, 17 Jan 2021 10:44 am IST


देहरादून में रसोई गैस की किल्लत, आईओसीएल के गोदाम से आपूर्ति कम


देहरादून की गैस एजेंसियों में घरेलू सिलेंडर की आपूर्ति एकाएक कम हो गई है। आइओसीएल के गोदाम से मांग के अनुरूप गैस सिलेंडर की आपूर्ति नहीं हो रही है। हाल यह है कि बड़ी गैस एजेंसियों पर एक से डेढ़ हजार बैकलॉग पहुंच गया है। गैस सिलेंडर की पूर्ति में आई कमी का सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। रेसकोर्स, बंजारावाला, पटेलनगर, राजपुर रोड, जीएमएस रोड समेत अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ता अपनी गैस एजेंसियों में सिलेंडर समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत लेकर पहुंच रहे है। ऑल इंडिया इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि करीब एक हफ्ते से गैस सिलेंडर की आपूर्ति प्रभावित है। आइओसीएल के लोनी गोदाम में नया सिस्टम लागू किया जाना इसका कारण बताया जा रहा है। गोदाम में ऑटोमेटिक चालान सिस्टम लागू कर दिया गया है। सिस्टम नया होने के वजह से नए सिरे से व्यवस्थाएं बनायी जा रही हैं।