बाजपुर के पीजी कॉलेज में विषय न बढ़ने आक्रोशित विद्यार्थियों ने सांकेतिक तालाबंदी कर धरना किया। इससे छात्रों में काफी आक्रोश है। छात्र नेताओं ने कहा कि बीए में अर्थ शास्त्र, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, भूगोल के विषय नहीं होने से हर साल करीब 40 सीटें खाली रह जाती हैं। छात्रों को पढ़ाई के लिए अन्य शहरों में प्रवेश के लिए के मजबूर होना पड़ता हैै। छात्रों ने भूख हड़ताल की थी, लेकिन सरकार की तरफ से मांग पूरी नहीं की गई।