Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 1:23 pm IST


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले थराली विधायक टम्टा, इन 6 सड़कों के कायाकल्प का रखा प्रस्ताव


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चमोली के थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने नई दिल्ली में मुलाकात की. विधायक टम्टा ने पिंडर घाटी एवं घाट विकासखंड की 6 मोटर मार्गों का कायाकल्प करने के लिए केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत सुधारीकरण एवं बीएम व एसडीबीसी के अंतर्गत कार्य करने की मांग की. इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई का आश्वासन दिया.मुलाकात के बाद थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि पिछले महीने उनके द्वारा थराली-देवाल-मंदोली राजकीय मोटर सड़क, नंदप्रयाग-नंदनगर घाट मोटर सड़क को डेढ़ लाइन किए जाने, घाट-सुतोल-कनोल मोटर मार्ग, ग्वालदम-नंदकेसरी राज मार्ग, घाट-रामणी एवं थराली-कुराड़ मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि ये सभी सड़कें 12 सालों से आयोजित होने वाली विश्व की सबसे लंबी धार्मिक यात्राओं में शुमार श्री नंदा देवी राजजात यात्रा के मुख्य मार्ग हैं. 2026 में नंदा देवी राजजात यात्रा प्रस्तावित है.