Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Oct 2024 12:49 pm IST


दिन में बिजली सस्ती..... तो रात को सबसे महंगी, प्रीपेड मीटर लगाने के बाद बटेंगे तीन हिस्सों में बिजली के दाम


उत्तराखंड में प्रीपेड मीटर लगाने के बाद बिजली के दाम तीन हिस्सों में बंट जाएंगे। दिन, शाम और रात की बिजली के दाम अलग-अलग वसूल किए जाएंगे। दिन में बिजली सबसे सस्ती तो रात को सबसे महंगी मिलेगी। प्रदेशभर में 16 लाख घरों पर प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। यूपीसीएल मुख्यालय में इसके कंट्रोल रूम स्थापित हो चुके हैं। ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम अंतिम चरण में है। इस बीच उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर ये है कि उन्हें पूरे 24 घंटे का बिजली का दाम एक जैसा ही नहीं देना होगा। चूंकि दिन में यूपीसीएल सौर ऊर्जा खरीदता है जो कि दो से ढाई रुपये प्रति यूनिट मिलती है। लिहाजा दिन में उपभोक्ताओं को इसी हिसाब से सस्ती बिजली मिलेगी।