Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 4:36 pm IST


शहीद परिसर स्थित भवन की छत पर चढ़े आंदोलनकारी



खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां सरकारी नौकरी में दस फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर राज्य निर्माण चिन्हित आंदोलनकारी में शामिल कुछ लोग देहरादून के शहीद  परिसर स्थित भवन की छत में चढ़ अपना विरोध जता रहे है । राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार ने चिनिहत आंदोलनकारियों को दी जाने वाली 31 सौ रुपए पेंशन में जो आश्रित शब्द जोड़ा उसमें केवल पति पत्नी शामिल हैं । जबकि आंदोलनकारी की मृत्यु के बाद आश्रित में बच्चों को भी शामिल किया जाना चाहिए था । इन्ही मांगो को लेकर कर्मचारी अडिग है और छत से उतरने को तैयार नही है । वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सहित तमाम पुलिस फोर्स मौके पर वहा पहुंची। आंदोलनकारियों से बात कर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा आंदोलनकारीयो से लगातार बातचीत की जा रही है एतियातन फोर्स को अलर्ट किया गया है हर स्तिथि पर नज़र रखी जा रही है  ।