Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Aug 2021 2:17 pm IST


ऑलवेदर रोड में घटिया कार्य की हो उच्चस्तरीय जांच


ऑलवेदर रोड परियोजना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर केदारघाटी क्षेत्र में घटिया कार्य के विरोध में किसान सभा के नेतृत्व में शेरसी व मैखंडा में ग्रामीणों का आंदोलन 35वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि जब तक प्रभावितों को मुआवजा और टूटे रास्ते, पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने शासन, प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पूर्व जिपं सदस्य व किसान सभा के उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एनएच, प्रशासन और प्रदेश सरकार पर आंदोलन की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी सक्षम अधिकारी ने मौके पर आने की जहमत नहीं उठाई है। पूर्व में एनएच की एक टीम निरीक्षण के लिए आई थी लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। सीटू के वीरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक चौड़ीकरण के दौरान परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है लेकिन अब तक एनएच व कार्यदायी संस्था ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मौके पर पूरण लाल, कुंवर लाल, वीरेंद्र, बचन, दिनेश, पवन, मंगल सिंह, विक्रम, प्रेमलाल, गोविंद लाल, दरवान सिंह, शिवलाल, कुंवर लाल, माणिकाल मौजूद थे।