Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Aug 2021 1:50 pm IST


ब्लड बैंक खामियाजा भुगत रहे मरीज, ऑपरेशन के लिए भटकने को मजबूर


टनकपुर, जिले के मैदानी क्षेत्र की इकलौती लाइफ लाइन संयुक्त चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद यहां ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। इस कारण छोटे-बड़े ऑपरेशनों के लिए मरीजों को दूसरे शहरों के प्राइवेट अस्पतालों में जाकर  काफी खर्चा करना पड़ता है। पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ब्लड बैंक की सुविधा न होने से ऑपरेशन करना संभव नहीं है।यहां सरकारी अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ है। 12 डॉक्टर और पर्याप्त पैरा मेडिकल स्टाफ होने के बाद भी गंभीर मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी सर्जरी के मरीजों को हो रही है। ऑपरेशन कक्ष, जरूरी मशीनें और औजार उपलब्ध हैं। जनरल सर्जन और निश्चेतक डॉक्टर भी तैनात हैं। बावजूद इसके मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सुरक्षित प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को भी ऑपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है। अस्पताल प्रबंधन भी इसके लिए गंभीरता नहीं दिखा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचएस हयांकी का कहना है कि जरूरत पर छोटे ऑपरेशन किए जाते हैं। ब्लड बैंक की सुविधा न होने से ऑपरेशन संभव नहीं है। विभाग से ब्लड बैंक खोलने की मांग की गई है