Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jan 2022 11:42 am IST


उत्तराखंड: संक्रमण दर 21.60 प्रतिशत पहुंचा, निचली अदालतों में की गई ये व्यवस्था


देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 4964 नए मामले मिले हैैं। जबकि आठ मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना की तीसरी लहर में यह एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत हैैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 21.60 प्रतिशत हो गई है। जिसके बाद राज्य की समस्त निचली अदालतों में शनिवार यानी आज से न्यायिक कार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होंगे। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से देर शाम जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई होगी। बात दें कि हाईकोर्ट में भी आनलाइन ही सुनवाई हो रही है।