Read in App


• Tue, 18 May 2021 1:24 pm IST


तिलोथ गांव के निकट कूड़ा निस्तारण केंद्र का विरोध


उत्तरकाशी-नगर पालिका बाड़ाहाट के कूड़े को वैज्ञानिक ढंग से निस्तारित करने की कोशिशें परवान नहीं चढ़ पा रही है। जिला प्रशासन द्वारा पालिका को तिलोथ गांव के पास उपलब्ध कराई गई जमीन पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने का विरोध शुरू हो गया है। तीन साल पहले तेखला गदेरे के निकट बने कूड़ा डंपिंग का विरोध होने पर हाईकोर्ट के आदेश पर पालिका को वहां से डंपिंग जोन हटाना पड़ा था। तब से अभी तक पालिका प्रशासन कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था नहीं कर पाया है। इस बीच आजाद मैदान, कंसैण गांव के निकट, मांडों गांव के पास आदि स्थानों पर इसके प्रयास किए गए, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते परवान नहीं चढ़ पाए।