Read in App


• Wed, 20 Nov 2024 5:27 pm IST


पुलिस और स्थानीय आपसी सहयोग से बनाएंगे बेहतर कानून व्यवस्था


उत्तरकाशी। डुंडा पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई प्रकाश राणा ने व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की, जिसमें साइबर अपराध, यातायात व्यवस्था और नशे के दुष्प्रभाव को कम करने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पुलिस और स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से बेहतर कानून व्यवस्था बनाने पर जोर दिया।डुंडा चौकी के नवनियुक्त प्रभारी प्रकाश राणा ने व्यापारियों और स्थानीय लोगों से उनकी समस्या और सुझाव मांगे। इसमें व्यापार मंडल ने कहा कि बाजार क्षेत्र में पार्किंग की उचित सुविधा नहीं होने के कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं, क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि गश्त को बढ़ाने की मांग रखी। इस मौके पर अनकपाल बिष्ट, राजेश नेगी, बृजमोहन नौटियाल, हेमराज निजोन आदि मौजूद रहे।