Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 4:09 pm IST


हरिद्वार : रोहालकी किशनपुर में दिखे तीन गुलदार, ग्रामीणों में दहशत


हरिद्वार :  रोहालकी किशनपुर-अहमदपुर रोड पर देर रात तीन गुलदारों का झुंड दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बना है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पंहुची वन विभाग की टीम ने गुलदारों के पैरों के निशान का पीछा किया। हालांकि कोई सफलता नहीं मिली। वन विभाग ने ग्रामीणों को गुलदार से सतर्क रहने को कहा गया है।पिछले कई दिनों से रोहालकी और अलीपुर एवं अहमदपुर में गुलदार देखे गए हैं। उधर, वन विभाग के बहादराबाद चौकी प्रभारी इंदर सिंह का कहना है कि विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। गुलदार के पंजों के निशान मिले हैं। बताया कि अलीपुर में पिंजरा लगाया हुआ है।बुधवार सुबह भी रोहालकी के किसानों ने अपने खेतों और सड़क पर घूमते हुए तीनों गुलदारों को देखा है। गुलदारों के कारण किसान अपने खेतों में जाने से भी घबरा रहे हैं। चौकी प्रभारी इंद्र सिंह ने कहा कि गांव में मौका मुआयना किया गया है। लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि तीन गुलदार यहां भी दिखें हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पिंजरा लगाने की व्यवस्था कुछ अन्य जगहों पर भी कराई जा रही है।