Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Sep 2022 10:00 pm IST

नेशनल

एक मंच पर आए पद्म पुरस्कारों से सम्मानित डॉक्टर, बोले- डायबिटीज नियंत्रण के लिए...


देशभर में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित डॉक्टरों ने एक मंच पर आकर भारत को स्वास्थ्य सेवाओं में लीडर बनाने के रास्ते सुझाए हैं। डायबिटीज नियंत्रण के लिए देश में 10 साल आयोग की जरूरत है। 

डायबिटीज, हृदय और नेत्र रोग आदि से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बड़ी तादाद में आबादी पर असर डाल रहे गैर संक्रामक रोगों पर ध्यान देने और आजादी के 75 साल में हासिल हुई स्वास्थ्य उपलब्धियों को आगे ले जाने पर जोर दिया है। हील संगठन के ऑनलाइन शो में फोर्टिस सेंटर फॉर डायबिटीज, ओबेसिटी एंड कोलेस्ट्रॉल यानि सी-डीओसी के डॉ. अनूप मिश्रा ने बढ़ती डायबिटीज से निपटने के लिए कटिबद्ध मिशन के तहत एक 10 साल के आयोग की जरूरत बताई।

नेत्र रोग विशेषज्ञ और सेंटर फॉर साइट के चेयरमैन डॉ. महिपाल एस सचदेव ने कहा, भारत ने आंखों की देखभाल में सार्थक तरक्की की है। नेत्र रोगों का काफी प्रभावी इलाज हो रहा है। मैक्स अस्पताल में कार्डियोलॉजी के चेयरमैन डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, आज भारत हृदय रोगों को लेकर हो रहे शोधों में अग्रणी है। लेकिन इनके इलाज में इस्तेमाल होने वाले स्वदेशी चीजों में अभी हम पीछे हैं।