Read in App


• Tue, 13 Jul 2021 8:00 am IST


उत्तराखंड: यहां खुलेआम दारू पी रहे थे पर्यटक, स्थानीय लोगों ने सिखाया सबक


उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। कहते हैं यहां के कण-कण में शिव विराजते हैं, लेकिन कुछ लोग इस पावन भूमि की छवि खराब करने पर तुले हैं। गंगा के जिन घाटों पर कभी साधक तपस्या करते दिखते थे, अब वहां हुड़दंगी शराब पीकर अश्लील गानों कर थिरकते दिखते हैं। जंगलों और दूसरे पर्यटक स्थलों पर भी इस तरह के नजारे दिखना आम हो गया है। दिल तोड़ने वाला ऐसा ही एक वीडियो देहरादून के चकराता से आया है। चकराता की खूबसूरत वादियों में बाहर से आए कुछ पर्यटक दारू पार्टी कर रहे थे तभी रोको-टोको अभियान से जुड़े स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। इन्होंने शराब पी रहे पर्यटकों के साथ किसी तरह अमर्यादित व्यवहार नहीं किया, बल्कि उन्हें शांति से समझाया। 

नशेबाजों से कहा कि पहाड़ का माहौल खराब न करें। यहां आएं हैं तो प्रकृति का सम्मान करें। अभियान से जुड़े लोगों ने शराब पी रहे लोगों को वहां से चले जाने के लिए कहा। घटना का वीडियो आपको दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले रोको-टोको अभियान पर भी बात कर लेते हैं। जौनसार बावर क्षेत्र के अरविंद जोशी, दिनेश चौहान इंद्रोली, विपिन तोमर, विपिन डोभाल और कुछ अन्य युवाओं ने चकराता से असामाजिक और गैर जिम्मेदाराना पर्यटकों को हतोत्साहित करने के लिए “रोको टोको” अभियान शुरू किया है।