Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Jul 2021 9:51 am IST


उत्तराखंड: नौ ब्राह्मणों ने छह दिन में दूर किया सीएम के बंगले का वास्तु दोष


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना के बाद आखिरकार सीएम आवास में गृह प्रवेश कर ही लिया। इससे पहले नौ ब्राह्मणों ने छह दिन तक पूजा-अर्चना और यज्ञ पाठ किया। ज्योतिषियों और वास्तु शास्त्रियों के सुझावों पर वास्तु के अनुसार भवन में बड़े पैमाने पर मरम्मत की गई है।
वहीं, कुछ हिस्सों में अभी भी मरम्मत का काम चल रहा है। वास्तु के अनुसार आवास की खिड़कियों, कमरों, बैठक, भोजनालय, चूल्हे, पानी की स्थिति में बदलाव किया गया है। वहीं, अभी भी कई कोणों को बदलने का काम जारी है। 
सोमवार को आचार्य डॉ. संतोष खंडूड़ी ने पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके परिवार को गृह प्रवेश करवाया। मुख्यमंत्री आवास को लेकर यह धारणा है कि जो भी मुख्यमंत्री यहां रहा, वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। सबसे पहले यहां रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की असमय विदाई हुई।