Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Dec 2020 11:43 am IST


आज सदन के पटल पर रखे जाएंगे पांच विधेयक, हंगामे के आसार


देहरादून। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पांच विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे।  राजभवन से लौटाया गया एक विधेयक दोबारा पटल पर रखा जाएगा। इसके अलावा अनुपूरक बजट पारित होगा। सदन में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन, विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक लेखा विवरण और विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति के प्रथम प्रतिवेदन को सदन के पटल पर रखा जाएगा।

कोरोना संकट को देखते हुए सितंबर में हुए एक दिवसीय मानसून सत्र में प्रश्नकाल स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस बार प्रश्न काल होगा। पटल पर रखे जाने वाले विधेयकों में उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण) (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1901) (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) विधेयक, उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विधेयक व उत्तराखंड विनियोग (2020-21)अनुपूरक विधेयक शामिल हैं।