Read in App


• Fri, 28 Jun 2024 1:57 pm IST

राजनीति

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने साधा राजेंद्र भंडारी पर निशाना, बोले - "बदरीनाथ की जनता देगी उन्हें जवाब"


हल्द्वानी: उत्तराखंड में आगामी 10 जुलाई को होने वाले विधानसभा की दो सीट बदरीनाथ और मंगलौर के उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांगेस की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपनी राजनीतिक गोटियां अभी से फिट करनी शुरू कर दी हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां इस सीट को जीतने की दवा कर रही है.हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव को जीतने जा रही है. उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को नसीहत दी है. सुमित हृदयेश ने कहा है कि राजेंद्र भंडारी को पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया था और बदरीनाथ की जनता को काफी आशाएं थी. जिस समय जोशीमठ में लोगों के घरों में दरार आई थी, लोग घर छोड़ कर जा रहे थे और उस समय कांग्रेस पार्टी जोशीमठ की जनता के साथ खड़ी थी. उस समय राजेंद्र भंडारी भाजपा को सड़क से लेकर सदन तक कोष रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने जोशीमठ और बदरीनाथ के लिए कौन सा बड़ा पैकेज दे दिया है कि आज वह भाजपा के हो गए. बदरीनाथ उपचुनाव में वहां की जनता राजेंद्र भंडारी को जवाब देने जा रही है.