Read in App


• Wed, 20 Dec 2023 4:09 pm IST


केदारनाथ: इस सीजन के लिए चिनूक की सेवा हुई पूरी, चंडीगढ़ लौटा


रुद्रप्रयाग: भारतीय सेना के मालवाहक चिनूक हेलिकॉप्टर की केदारनाथ के लिए इस सीजन की सेवा पूरी हो गई। नौ मई से 19 दिसंबर तक चिनूक चरणबद्ध सेवाएं देते हुए 450 टन से अधिक निर्माण सामग्री धाम पहुंचा चुका है। आगामी अप्रैल तक के लिए यहां पर्याप्त सामग्री पहुंच चुकी है, जिससे पुनर्निर्माण कार्य जारी रहेंगे।चिनूक हेलिकॉप्टर ने मंगलवार सुबह 6.30 से लेकर दोपहर 12 बजे तक तीन शटल करते हुए कुल साढ़े दस टन निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाई। जिसमें लोहा, सीमेंट, फ्रेम व अन्य सामग्री शामिल हैं। इसके उपरांत दोपहर दो बजे चिनूक चंडीगढ़ लौट गया। चिनूक के साथ 21 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों का स्टॉफ भी मौजूद था।
चिनूक हेलिकॉप्टर ने इस वर्ष नौ मई से केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए अपनी सेवाएं शुरू की थीं। मई व जून में यात्रा के चरम पर होने के बावजूद चिनूक प्रतिदिन दो-दो शटल में निर्माण सामग्री धाम पहुंचाता रहा। फिर, कुछ दिनों के विश्राम के बाद चिनूक ने दोबारा अपनी सेवाएं देनी शुरू कीं। बीते सात माह में चंडीगढ़ व गुहावटी से चिनूक हेलिकॉप्टर गौचर पहुंचे और केदारनाथ निर्माण सामग्री पहुंचाने का काम करते रहे। इस दौरान 450 टन से अधिक निर्माण सामग्री केदारनाथ धाम पहुंचाई गई।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि चिनूक की मदद से अप्रैल तक के लिए पर्याप्त निर्माण सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से केदारनाथ में ठंड कुछ कम हुई है। मंगलवार को धाम में अधिकतम पारा 6 डिग्री और न्यूनतम माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया।