Read in App


• Fri, 19 Jan 2024 12:59 pm IST


हर की पैड़ी पर श्री राम लक्ष्मण और मां सीता की झांकी, लोगों ने किया स्वागत


हरिद्वार में लोग उस समय चौंक गए जब तीन कलाकार राम, लक्ष्मण और सीता का वेश धरकर हर की पैड़ी पर पहुंच गए. गंगा आरती के लिए इकट्ठा हुए श्रद्धालु आश्चर्य से रामायण के पात्र बने कलाकारों की ओर आकर्षित हो गए. श्री गंगा सभा के लोगों के साथ श्रद्धालुओं ने इस दौरान राम भजन गाए.

दरअसल स्थानीय कलाकार राम, लक्ष्मण और सीता के रूप में हर की पैड़ी पहुंचे. हर की पैड़ी पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने कलाकारों का स्वागत किया और गंगाजल भी भेंट किया.आपको बता दें कि अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे देश में एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का चौथा दिन चल रहा है. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी इसे लेकर खासा उत्साह है. तीन स्थानीय कलाकार राम लक्ष्मण और सीता का रूप धारण कर हर की पैड़ी पहुंचे. श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ और श्री गंगा सेवक दल के प्रमुख उज्ज्वल पंडित ने तीनों कलाकारों का भव्य स्वागत किया. इतना ही नहीं सभी लोगों ने मिलकर भगवान राम के भजन भी गाए. स्थानीय कलाकारों को देखकर हर की पैड़ी पर मौजूद श्रद्धालु भी उत्साहित नजर आए. श्रद्धालुओं ने भी उनके साथ राम भजन गाए.