Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Jul 2022 11:59 am IST

नेशनल

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में कोरोना के 18,257 नए मामले आए सामने


देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जो चिंता का सबब बन गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,690 हो गई है। जो कि कल की तुलना में 3000 ज्यादा है। 

वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,257 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 42 मरीजों की जान चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52,5,428 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कुल 544 नए मामले सामने आए हैं। और 2 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आए हैं।

वहीं दिल्ली में 2264 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 1595 मरीज घर पर आइसोलेशन में हैं। 
शहर में फिलहाल 316 निषिद्ध क्षेत्र हैं। दिल्ली में ओमीक्रोन के ज्यादा संक्रामक उप स्वरूप बीए-4 और बीए.5 के मामले आए हैं लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उपस्वरूप के चलते गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2760 मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,01,433 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,976 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 78,34,785 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में वर्तमान में 18,672 उपचाराधीन मरीज हैं।