Read in App


• Tue, 26 Sep 2023 4:05 pm IST


उत्तराखंड को मिलेगी बड़ी सौगात , प्रदेश में खुलने जा रहे चार सैनिक स्कूल


देहरादून: उत्तराखंड को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से देशभर में करीब 100 सैनिक स्कूल खोले जा रहे हैं, जिसमें चार उत्तराखंड में खुलेंगे. इन स्कूलों में राज्यों के बच्चों को दाखिला मिल सकेगा. इसके अलावा पांच केंद्रीय विद्यालय भी उत्तराखंड में खुलने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत लंबे समय से इस प्रयास में लगे हुए थे.बताया जा रहा है कि इस मामले में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कई बार मुलाकात की, तब कहीं जाकर उत्तराखंड में चार नए सैनिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय खुलने का रास्ता साफ हुआ. अब इस मामले में उत्तराखंड शिक्षा विभाग की तरफ से केंद्र को प्रस्ताव बना कर भेज दिए थे, जिसके बाद केंद्र की तरफ से भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.जानकारी के मुताबिक पहले चरण में दो सैनिक स्कूल खोले जाएंगे, जो पौड़ी और उधमसिंह नगर जिले में खुलेंगे. वहीं दूसरे चरण में हरिद्वार और देहरादून में स्कूल खोले जाने की योजना है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश युवा सेना में जाने का जज्बा रखते हैं. ऐसे ये सैनिक स्कूल उनकी सेना में जाने की राह तो आसन करेंगे, जहां देश सेवा के लिए सही मार्गदर्शन मिलेगा.