बागेश्वर-मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद में बुधवार को सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 79 सेंपल भेजे हैं। अब तक 95014 सेंपल भेजे गए हैं। अभी तक जनपद में कोरोना के 5934 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 5592 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं । 293 संक्रमित मरीजों में से 10 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं। 283 घर में आईसोलशन में हैं। बीमारी से अब तक जिले में 49 लोगों की मौत हो चुकी है।