Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 8:24 am IST


व्यापारियों को बर्बाद करना चाहती है सरकार... सेठी


हरिद्वार । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सरकार द्वारा फिर से 8 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने और इसमें व्यापारियों को कोई झूठ नहीं दिए जाने को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना की है ।एक बयान में उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों को बर्बाद करना चाहती हैं। उतराखण्ड सरकार को व्यापार विरोधी सरकार बताते हुए निम्न वर्गीय मध्यम वर्गीय व्यापारोयो को बर्बाद की कगार पर पोहचाने का जिम्मेदार बताया। व्यापारोयो की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए लगातार व्यपारियो के विरोध को दरकिनार करते हुए सरकार ने पुनः लोकडाउन बढ़ाकर ओर कोई राहत पैकेज न देकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है लगातार अपनी हठकर्मिता पर उतारू सरकार सीधे सीधे व्यपारियो के परिवारों को भूखा मारना चाहती है । कोरोना संक्रमण कम होने पर भी बाजारों पर बंदिशें दर्शाती है कि व्यापारियों का आर्थिक शोषण कर उन्हें सरकारें बर्बाद करना चाहती है कोई टैक्स लेना कोई शुल्क लेना सरकार बंद कर नही रही कोई राहत सरकार दे नही रही उल्टा उसको उसके व्यापार से वंचित कर उसका उत्पीड़न कर रही है ।