Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Jan 2022 2:00 pm IST


डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव


उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. पुलिस विभाग में डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी पिछले डेढ़ माह में कोविड-पॉजिटिव पाए गए हैं. यह रिपोर्ट 1 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक की है. हालांकि चिकित्सा उपचार के बाद वर्तमान समय में इनमें से 170 पुलिसकर्मी ही कोविड पॉजिटिव हैं. राज्य में तेजी से बढ़ती तीसरे लहर और संक्रमण में पुलिसकर्मी भी लगातार वायरस की चपेट में एक बार फिर से आ रहे हैं। संक्रमण फैलने से रोकने और आगामी चुनाव को देखते हुए फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी निभाने वाले पुलिस की सभी इकाइयों में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर covid की तीसरी बूस्टर डोज लगाई जा रही है. पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता डीआईजी सेंथिल अबुदई के मुताबिक पुलिस महकमे के सभी शाखाओं बटालियन और कंपनियों में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से पहले ही 100% प्रतिशत कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान को संपन्न करा लिया जाएगा.