Read in App

Surinder Singh
• Mon, 12 Apr 2021 3:56 pm IST


दून में नाइट कर्फ्यू का जमकर उल्लंघन, डीएम बोले कुंभ में तैनात पुलिस कैसे बनाएं व्यवस्था



देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर तीरथ सरकार के नाइट कर्फ्यू के आदेश हवा हवाई साबित हो रहे हैं। रात दस बजे के बाद भी कई व्यापारिक संस्थान खुल रह रहे हैं, जहां लोगों की भीड़ जुट रही है। लोग सरकारी आदेशों की जमकर अवहेलना कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस आंखें मूंदे बैठी है। नाइट कर्फ्यू का आलम आप सहारनपुर चौक पर देख सकते हैं। देवभूमि इनासाइडर के पास रात 11 बजे का वीडियो है, जिसमें नियमों की धज्जियां उड़ती साफ दिख रही है। जब जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव से इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने नाईट कर्फ्यू पर बरती जा रही ढिलाई की वजह कुंभ को बताया। उन्होंने कहा कि अधिकांश  पुलिस बल की तैनाती हरिद्वार कुंभ में है, जिससे शहर में पुलिस व्यवस्था बनाने में दिक्कत आ रही है।