Read in App


• Sat, 16 Jan 2021 5:03 pm IST


यूट्यूबर के तौर पर कैसे करे अपने करियर की शुरुआत



क्या यूट्यूब एक बहेतर करियर साबित हो सकता हैं ? जी हाँ , यूट्यूब ना सिर्फ बहेतर करियर ऑपशन है बल्कि आपके लिए एक अच्छी खासी कमाई का जरिया भी हो सकता हैं । वहीं यूट्यूब पर करियर बनाने के लिए आपको किन पाँच चीजो पर ध्यान देने कि जरुरत होती हैं आईए जानते है ।

1.            सबसे पहली चीज है सही Category - यूट्यूब  पर चैनल शुरु करने से पहले सही Category  का चुनाव बेहद आवश्यक है ।

2.            कंटेंट की पूरी नॉलेज आप  जिस भी कंटेंट पर काम कर रहे है उसकी आपको पूरी नॉलेज होनी चाहिए ।

3.            जरूरी संसाधन -चैनल शुरू करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण संसाधनो जैसे कि कैमरा, लैपटाप, माइक, एंडिटिंग सॉफ्टवेयर कि जरुरत पढ़ती हैं ।

4.            क्वांटिटी नहीं क्वालिटी बता दें कि लोगो के बीच ये भ्रम रहता है कि यूट्यूब पर अधिक वीडियो अपलोड करने से ही चैनल चलता हैं पर ऐसा नहीं है । यूट्यूब पर क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर फोकस करें ।

5.            आउटपुट प्रोमोशन सबसे अहम काम, एक यूट्यूबर के लिए सबसे जरुरी कामों में से एक है आउटपुट प्रोमोशन , अंत अपने वीडियो प्रोमोट करना न भूलें ।