द्वाराहाट। स्थानीय विधायक और इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के बीच हुए विवाद के बाद मामले के मुख्य आरोपी और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह रावत को मनरेगा कर्मी के पद से बर्खास्त करने की मांग पर राज्य आंदोलनकारियों ने दूसरे दिन भी धरना दिया। इस दौरान उन्होंने उसकी गिरफ्तारी की मांग की।आंदोलनकारियों ने विकासखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना देते हुए कहा कि रावत उनसे पूर्व में कई बार अभद्रता कर उन्हें धमका चुके हैं। उन्होंने पूर्व में उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी, इस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं ऐसे विवादित व्यक्ति को मनरेगा कर्मी के पद तैनात किया गया है, जिसे बर्खास्त करना चाहिए।