Read in App


• Thu, 1 Feb 2024 10:40 am IST


बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि जल्द होगी तय, बसंत पंचमी पर निकाला जाएगा शुभ दिन


चमोली: विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी यानी 14 फरवरी को नरेंद्रनगर विधि विधान पंचांग गणना के बाद तय होगी. इसी दिन कपाट खुलने और तेल कलश यात्रा की तिथि घोषित की जाएगी.बदरी केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि परंपरागत रूप से राजमहल नरेंद्र नगर में तय होगी. इसके तहत 14 फरवरी को सुबह 10 बजे से धार्मिक समारोह शुरू हो जाएगा. पूजा अर्चना और पंचांग गणना कर दोपहर तक कपाट खुलने की तिथि घोषित हो जाएगी. इसी दिन तेल कलश यात्रा की भी तिथि तय कर दी जाएगी.हरीश गौड़ के मुताबिक, महाराजा मनुजयेंद्र शाह, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, राजकुमारी शिरजा शाह की मौजूदगी में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निकालेंगे. जिसके बाद महाराजा कपाट खुलने की तिथि की घोषणा करेंगे. वहीं, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी भगवान बदरीविशाल के अभिषेक में इस्तेमाल होने वाले तेल कलश को योग बदरी पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर जोशीमठ में पूजा के बाद 14 फरवरी को राजमहल को सौंपेंगे. कपाट खुलने की तिथि तय होने के मौके पर बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति के सदस्यगण, डिमरी केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी और बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह समेत धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल आदि मौजूद रहेंगे.