नरेंद्रनगर विधानसभा के खाड़ी में महाविद्यालय खोलने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। खाड़ी महाविद्यालय में स्नातक कला संकाय शुरू करने सहित शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 14 पदों का सृजन किया है।महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के सात विषयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे अब खाड़ी, नागणी, फकोट, जाजल, आगराखाल और आसपास के क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए नरेंद्रनगर और बादशाहीथौल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।