Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 11:59 am IST


गौला नदी 30 फीट गहरी हो गई


नैनीताल-अंधाधुंध खनन के चलते गौला नदी करीब 30 फीट से अधिक गहरी हो चुकी है। खनन के कारण मिट्टी की ढांग गिरने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। वन विकास निगम, वन विभाग और खान विभाग गौला नदी से उपखनिज निकासी का लक्ष्य बढ़ाने को लेकर सर्वें कर चुका है, जबकि वाहन स्वामी इसका विरोध कर रहे हैं।गौला नदी को हल्द्वानी की लाइफलाइन कहा जाता है। नदी में खनन कार्य से सैकड़ों मजदूर और वाहन स्वामी जुड़े हुए हैं पर सरकारी खजाना भरने के चक्कर में गौला नदी में अंधाधुंध खनिज निकासी हो रही है। नदी में रेता-बजरी कम होने से लगातार गौला को खोदा जा रहा है। मजदूरों की जान जोखिम में डालकर खनन कार्य जारी है।