Redmi जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. यह फोन चीन में लॉन्च हुए एक डिवाइस का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. रेडमी और शाओमी के लिए अपने फोन्स को रिब्रांड करना बड़ी बात नहीं है. मगर रेडमी अपनी K-सीरीज को एक बार फिर भारत में इंट्रोड्यूश कर रहा है.
इससे पहले कंपनी ने Redmi K20 सीरीज लॉन्च की थी. अब Redmi K50i स्मार्टफोन लेकर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11T Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगा. कंपनी इस फोन को 20 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी.
दो कॉन्फिग्रेशन में होगा लॉन्च
रेडमी ने इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है. फोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है. इसका बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आएगा.
ब्रांड इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन Phantom Blue, Stealth Black और Quick Silver में लॉन्च करेगा. चीन में Redmi Note 11T Pro दो कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर में लॉन्च हुआ था.
Redmi K50i में क्या होगा खास?
अगर Redmo K50i चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11T Pro का रिब्रांडेड वर्जन है, तो इसके ज्यादातर फीचर्स की जानकारी हमारे पास है. फोन में 6.6-inch का Full HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आएगा.