उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। जुलाई में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण लगाया गया है। वैक्सीनेशन के नए आंकड़ों से दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण की उम्मीद बंधी है। सरकार ने 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन (एसडीसी) ने प्रदेश में कोविड टीकाकरण आंकड़ों की मासिक विश्लेषण रिपोर्ट जारी की है। जनवरी में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से जुलाई में उत्तराखंड में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। पूरे महीने में 15.06 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी गई।
मई को छोड़कर राज्य में वैक्सीनेशन डोज की संख्या हर महीने बढ़ती जा रही है। अप्रैल में राज्य में 13.39 लाख डोज दी गई थी, जबकि मई में यह संख्या 8.33 लाख तक ही पहुंच पाई थी। जून में 14.83 लाख वैक्सीन की डोज दी गई, जबकि जुलाई में यह संख्या 15.07 लाख के करीब पहुंच गई है।