लंबे
इंतजार के बाद आखिरकार 'एक
विलेन रिटर्न्स' के
निर्माताओं ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। अर्जुन कपूर,
तारा सुतारिया,
जॉन अब्राहम और
दिशा पटानी स्टारर फिल्म का ट्रेलर आठ साल पहले आए पहले पार्ट के रितेश देशमुख की
ओर से निभाए गए किरदार सीरियल किलर के अंत से शुरू होता है। कथाकार एक सीरियल किलर
(जॉन अब्राहम) के बारे में बात करता है जो एकतरफा प्रेमियों को छोड़कर लड़कियों को
मारता है।
निर्माताओं
ने कल एक विलेन रिटर्न्स के कुछ नए पोस्टर जारी किए और सभी के बीच एक्साइट्मेंट
बढ़ाया। इन नए पोस्टर में अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी
के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री को दिखाई गई है। पोस्टर के साथ यह भी बताया गया था
कि एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर कल यानी 30 जून
को रिलीज किया जाएगा।