Read in App


• Sun, 13 Jun 2021 1:11 pm IST


1974 से शुरू हुआ था इंदिरा का राजनीतिक सफर, जानी जाती थी आयरन लेडी के नाम से


देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में आयरन लेडी के नाम से जाने जानी वाली इंदिरा हृदेश अब इस दुनिया मे नहीं है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश अब हमारे बीच नहीं रही साफ है सालों के अपने राजनीतिक करियर में इंदिरा हृदयेश ने उत्तराखंड की राजनीति को बहुत दिया है । 7 अप्रैल 1941 में जन्मी इंदिरा  ने 80 की उम्र में दिल्ली में आज अंतिम सांस ली। इंदिरा हरदेश के राजनीतिक सफर पर नजर डालें 1974 में उत्तर प्रदेश के विधान परिषद में पहली बार चुनी गई जिसके बाद 1986 1992 और 1998 में इंदिरा ह्रदयेश लगातार चार बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए चुनी गई साल 2000 साल 2000 में अंतरिम उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनी और प्रखरता से उत्तराखंड के मुद्दों को सदन में रखा साल 2002 में उत्तराखंड में जब पहले चुनाव हुए तो हल्द्वानी से नेता प्रतिपक्ष विधानसभा चुनाव जीतकर पहुंची जहां उन्हें एनडी तिवारी सरकार में संसदीय कार्य , लोक निर्माण विभाग समेत कई महत्वपूर्ण विभागों को देखने का मौका मिला एनडी तिवारी सरकार में इंदिरा ह्रदयेश का इतना बोलबाला था कि कि उन्हें सुपर मुख्यमंत्री तक कहा जाता था इंदिरा ह्रदयेश जो कह दे वह पत्थर की लकीर हुआ करती थी 2007 से 12 के टर में इंदिरा हृदयेश चुनाव नहीं जीत सकी लेकिन 2012 मैं एक बार फिर वह विधानसभा चुनाव जीती और विजय बहुगुणा और हरीश रावत सरकार में वित्त मंत्री संसदीय कार्य समेत कई महत्वपूर्ण विभाग इंदिरा हृदयेश ने देखें वही 2017 के विधानसभा चुनाव में इंदिरा ह्रदयेश एक बार फिर हल्द्वानी से जीतकर पहुंची कांग्रेस विपक्ष में बैठी तो नेता प्रतिपक्ष के रूप में इंदिरा ह्रदयेश को पार्टी का नेतृत्व करने का मौका मिला इंदिरा हृदयेश एक मजबूत इरादों की महिला कहीं जाती रही है।