Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 May 2023 11:25 am IST


बारात में गया व्यक्ति गंगनहर में डूबा, गोताखोरों की मदद से की जा रही खोज


रुड़की: बारात में गया एक व्यक्ति गंगनहर में डूबकर लापता हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी गंगनहर में काफी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका. पुलिस को गंगनहर किनारे एक बाइक और मोबाइल फोन मिला है, वहीं गंगनहर में डूबे व्यक्ति के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक रोहतास (35) पुत्र श्यामलाल निवासी बेलड़ा सिविल लाइन कोतवाली रुड़की मंगलवार को अपने गांव से बारात में कलियर क्षेत्र के ईमलीखेड़ा गांव में गया था. वहां से वापस लौटते समय बाजुहेड़ी पुल के पास गंगनहर घाट पर नहाने लगा. इसी दौरान रोहतास पानी के तेज बहाव में बहने लगा. वहीं पास से गुजर रहे राहगीरों ने उसे डूबता देख शोर मचा दिया. देखते ही देखते रोहतास पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया, मामले की सूचना पुलिस को दी गई.सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों बुलाया और उसकी काफी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया, वहीं पुलिस को मौके से एक टीवीएस बाइक और एक मोबाइल फोन मिला है. सूचना मिलने पर रोहतास के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जहां पर उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि गंगनहर में डूबकर लापता हुए व्यक्ति की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.