Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Aug 2023 6:27 pm IST


उत्तरकाशी में रुक-रुककर हो रही पत्थरों की बरसात , रहे सावधान


उत्तरकाशी: धरासू-फूलचट्टी-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर डाबरकोट के पास पहाड़ों से रुक-रुककर पत्थरों की बरसात हो रही है. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. डाबरकोट के पास पहाड़ी का स्लाइडिंग जोन पूरी तरह धूल से सफेद दिख रहा है. फिलहाल उक्त जगह पर यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध है. इस कारण स्थानीय लोग व तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.सोमवार देर रात जिले में भारी बारिश के बाद मंगलवार सुबह तेज धूपी खिली तो यमुनोत्री हाईवे-94 पर डाबरकोट के पास अचानक पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा. सुबह 10 बजे करीब डाबरकोट पर भारी भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. लैंडस्लाइड जोन पर लगातार पत्थरों की बरसात हो रही है, जिस कारण हाईवे बाधित है. इससे स्थानीय लोग व तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, एनएच कर्मी जेसीबी मशीन के जरिए हाईवे खोलने पर जुटे हुए हैं.