Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 8:23 am IST


अब बार में छलका सकेंगे जाम, सरकार ने दी बैठने की अनुमति


देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने कर्फ्यू को 29 जून तक बढा़ दिया है। साथ ही लोगों और व्यापारियों को राहत भी दी है। सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट सहित बार को खोलने का फैसला लिया है।

सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कोविड कर्फ्यू को लेकर एक अहम बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में फैसला लिया गया है कि होटल, रेस्टोरेंट सहित बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जाएगा। कहा कि होटलों को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रखा जाएगा। कहा कि भले ही प्रदेश में कोरोना केसों में कमी हुई हो लेकिन सरकार किसी भी तरह से ढिलाई के मूड में नहीं है। कहा कि सभी के लिए सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा और उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आपको बता दें कि सरकार ने पहले ही शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे चुकी है