Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 6:10 pm IST


नए शासनादेश की जानकारी दुकानदारों तक नहीं पहुंची


चंपावत-लोहाघाट नगर में मंगलवार को एक बार फिर से जानकारी के अभाव में सब्जी व्यापारियों ने 11 बजे बाद भी दुकानें खोली। बाद में पुलिस कर्मियों ने सब्जी व्यापारियों की दुकानें बंद करवाकर नियमों की जानकारी दी। मंगलवार को नए शासनादेश के आने के बाद स्टेशनरी, परचून आदि की दुकानें दिन में एक बजे तक खुली रही। लेकिन फल-सब्जी और हार्डवेडर के दुकानदार जानकारी के अभाव में सुबह 11 बजे बाद भी दुकानें खोले रखे। बाद में पुलिस कर्मियों ने फल-सब्जी आदि की दुकानें बंद करवाई और आगे के नियमों की जानकारी। एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि फल-सब्जी, हार्डवेयर, मीट-मछली, सस्ता गल्ला आदि की दुकानें रोजाना सुबह आठ बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगी। पांच जून को राशन, परचून आदि की दुकानें सुबह आठ से एक बजे तक खोली जाएंगी। बाकि अन्य नियमित रुप से खुलने वाली दुकानें आठ से ग्यारह बजे तक खुलेंगी।