Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Jan 2022 9:00 am IST


द्वीपीय देश टोंगा के पास समुद्र के अंदर फटा ज्वालामुखी


प्रशांत द्वीप के टोंगा देश के पास समुद्र के नीचे एक ज्वालामुखी शनिवार को फट गया, जिससे कई दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने यूएस वेस्ट तटीय क्षेत्र के लिए सुनामी का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि टोंगा में ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के बाद अमेरिका के हवाई (Hawaii) राज्य में बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं,  इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में तटीय क्षेत्रों में बड़ी लहरों को किनारे पर आते हुए देखा गया है। अमेरिका स्थित सुनामी मानिटर ने कहा कि टोंगा की राजधानी और अमेरिकी समोआ की राजधानी में भी सुनामी की लहरें देखी जा रही हैं।