Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 4:14 pm IST


आपदा कंट्रोल में धामी के अहम निर्देश, कहा हमें अलर्ट रहने की है जरूरत


उत्तराखंड में  मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है मौसम विभाग की ओर से  20 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए थे. वहीं, बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सचिवालय में बने आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा ने आपदा कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से अपडेट भी लिया और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश की आशंका को देखते हुए लगातार अलर्ट रहने की जरूरत है. आपदा को लेकर की गयी तैयारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए. कोई भी कमी पाए जाने पर तुरंत सुधार किया जाए. किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ न हो. इसमें कोई बहाना नहीं चलेगा. अपनी ड्यूटी में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.