उधमसिंह नगर- कोरोना काल में महेशपुरा निवासी समाज सेवी राशिद फारुखी अपने कुछ साथियों के साथ गरीब और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को घर-घर जाकर निशुल्क सब्जियों का वितरण कर रहे हैं। शुक्रवार को फारुखी और उनके साथियों ने कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी, कोविड मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करने वाली खिदमद ए खलक कमेटी के सदस्य मोहसिन हुसैन, सरीफ हुसैन, हाफिज मोहसीन, नजाकत हुसैन, मो. फईम और नसीम अहमद को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इन्होंने बांसफोड़न चौकी प्रभारी रवि बिष्ट, एसआई दीपक, हेड कांस्टेबल सुनील तोमर और दिनेश को भी सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में डॉ. आरिफ मंसूरी, कलुआ माहिगीर, ताहिर खान, निसार अहमद, और अफजाल अहमद आदि थे।