चम्पावत। यूकॉस्ट देहरादून की ओर से चम्पावत में मंगल दल समूह की महिलाओं को पहाड़ की शान ऐंपण कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाएं उत्सुकता से प्रशिक्षण में भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण आरबीआई बिल्डिंग खर्ककार्की में दिया जा रहा है। ऐंपण की ट्रेनिंग ज्येष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोहरा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐंपण कला सीखकर महिलाएं स्वरोजगार को अपना सकती हैं। साथ ही अपनी आजीविका को सुधारकर रोजगारपरक विकल्प खोज सकती हैं। प्रशिक्षण लेने वालों में भावना, किरन, अंक्षिता, शीतल, कमला, संगीता, खुशबू, कोमल, रीतू, कलावती, रोमी, हिमानी, मनीषा, सीमा, रेनू, सुनीता आदह रहे।