मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कोविड काल के दौरान आमजन की सहायता करने वाले कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। देहरादून के कैनाल रोड़ स्थित साकेत कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जोशी ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी बना हुआ है इसलिए एतिहात के तौर पर हमें मास्क आदि का प्रयोग करते रहना चाहिए। सम्मानित होने वालों में एसपी अरोड़ा, कांता शर्मा, डॉ रीना चंद्रा, हरीश विरमानी, बीवी मैठानी, जे एन यादव, एनके शैली, बी पी अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, अमित महिंद्रा, नवीन कुमार खरबंदा मुख्य रहे। इस अवसर पर डॉ ओपी कुलश्रेष्ठ, एनके शैली, पार्षद योगेश योगी, एम के महिंद्रा, दीपक भारद्वाज, एनके बत्रा, सचिन टंडन, राहुल खटाना, के एल गौतम, सुदर्शन दुसेजा, आशा गौतम, रानी देओपा, आशा गौतम, आरके पांडे उपस्थित रहे।