Read in App


• Fri, 19 Jan 2024 11:12 am IST


बाबा बौखनाग देवता के दर्शन करेंगे CM Dhami , स्वीकार किया समिति का निमंत्रण


उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौगांव ब्लॉक के भाटिया गांव स्थित बाबा बौखनाग देवता मंदिर के दर्शन करेंगे. बाबा बौखनाग मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर उन्हें देवता के मूल थान भाटिया गांव स्थित मंदिर के दर्शन करने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. हालांकि, सीएम धामी बाबा बौखनाग देवता के दर्शन कब करेंगे? इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सीएम धामी दर्शन करने पहुंचेंगे. बता दें कि हाल ही में बौखनाग देवता मंदिर समिति के लोगों ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी और उन्हें भाटिया गांव आने का निमंत्रण दिया था. जिस पर सीएम धामी ने समिति के आग्रह को स्वीकार कर हामी भर दी है. समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री धामी ने उनकी प्रतीक्षा में बैठे बाबा बौखनाग के देव माली संजय डिमरी के पांव छू कर प्रणाम किया. उसके बाद मंदिर समिति के लोगों ने सीएम धामी को निमंत्रण और चुनरी के साथ मंदिर की फोटो भेंट किए.गौर हो कि बाबा बौखनाग देवता की चर्चाएं उस वक्त ज्यादा हुई, जब 12 नवंबर 2023 को निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन के चलते 41 मजदूर फंस गए. जो कि 17 दिन बाद बाबा बौखनाग के देव माली संजय डिमरी की ओर से बताए गए समयानुसार सकुशल बाहर निकले थे. उस समय सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों की सकुशलता पर बाबा बौखनाग का आभार जताया था. साथ ही भाटिया गांव स्थित देवता के मूल थान में आने का वादा किया था.