Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Jul 2021 1:45 pm IST


बागेश्वर में एक मकान ध्वस्त, सात मकान क्षतिग्रस्त


बागेश्वर। मंगलवार की रात को बागेश्वर जिले में भारी बारिश हुई। बारिश से जिले में एक मकान ध्वस्त हो गया। 7 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गरुड़ के पिंगलो में मलबे में दबने से एक गाय की मौत हो गई। मल्लीधार बेगड़ को जोड़ने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। गडेरा गांव में एक मकान के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। कपकोट के घटबगड़ में नदी के कटाव से तटबंध बह गए हैं। मोटर पुल के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। मंगलवार की रात कपकोट में 75, गरुड़ में 63 और बागेश्वर में 32.50 एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बागनाथ मंदिर परिसर तक सरयू नदी का जल पहुंच गया है।